कोरोना पॉजिटिव हुए बंगाल रणजी कप्तान अभिमन्यु इश्वरन
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में जारी है. इसी बीच खबर आई कि बंगाल के रणजी कप्तान अभिमन्यु इश्वरन बुधवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव होने के बाद दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन हो गए है. वैसे बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा 24 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 टूर्नामेंट में इश्वरन छह टीमों के टूर्नामेंट में ईस्ट बंगाल के कप्तान थे.
हालांकि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके इस टी-20 टूर्नामेंट में उनके खेलने पर संदेह हो रहा है लेकिन इश्वरन की टीम के फाइनल में पहुंचने पर वो टीम का हिस्सा होंगे. सीएबी के संयुक्त सचिव देवव्रत दास के अनुसार इश्वर अनिवार्य कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले. उनमें हालांकि बीमारी के लक्षण नहीं हैं और वो अब क्वारंटाइन में हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।