अटहरा गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप
बडडूपुर-बाराबंकी (भावना शुक्ला): महाराष्ट्र से आया युवक विगत महीनों से प्रशासन की अनुमति के बिना ही अपने ही घर के कमरे में होम क्वॉरेंटाइन करके रह रहा था सैंपलिंग व जांच के दौरान युवक कोरोना पाजटिव निकला जिसके चलते बेरीकेटिंग कर गांव को सील किया गया|
विकासखंड निंदूरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटहरा निवासी रामू 18 अप्रैल को महाराष्ट्र से गांव आया था गांव पहुंचने पर रामू ने खुद को मकान के एक कमरे में होम क्वारंटाईन लिया था विगत दो जून को उसकी सैंपलिंग हुई थी जहां चार जून को आई जांच रिपोर्ट पाजटिव निकली रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार रात को ही बैरिकेटिग करके गांव को सील कर दिया गया है वहीं पर प्रशासन की अनुमति के बिना बाहरी लोगों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और प्रशासन ने गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई|
इस विषय पर घुंघटेर सीएचसी प्रभारी से बात की गई घूंघटेर प्रभारी एन आर पी वर्मा ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य टीम लगाई गई है जो सर्वे कर रही है और पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में कितने लोग आए थे उक्त संक्रमण के चलते आठ टीमों को गठित करके गांव के प्रत्येक व्यक्ति की फॉर्मल स्कैनिंग कर जांच की जा रही है फिलहाल परिवार के सभी 9 सदस्यों को होम क्वारंटाईन करते हुए मानकों के पालन हेतु व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं|