कोविड-19 : दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 4.15 करोड़ मरीज
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.15 करोड़ हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,135,880 हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 41,595,980 हो गई, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,135,880 तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़े:— अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में रहने के लिए अयोग्य है जानें वजह
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 के 8,404,743 मामलों और 223,000 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है।
वहीं संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 7,706,946 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा 116,616 हो गया है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,298,772), रूस (1,453,923), अर्जेंटीना (1,053,650), फ्रांस (1,041,991), स्पेन (1,026,281), कोलंबिया (990,373), पेरू (879,876), मेक्सिको (874,171), ब्रिटेन (813,451), दक्षिण अफ्रीका (710,515), ईरान (550,757), चिली (497,131), इटली (465,726), इराक (442,164) और जर्मनी (403,874) हैं।
कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के हिसाब से ब्राजील 155,403 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं 10,000 से अधिक मृत्यु वाले देश मेक्सिको (87,415), ब्रिटेन (44,437), इटली (36,968), स्पेन (34,521), फ्रांस (34,237), पेरू (33,984), ईरान (31,650), कोलम्बिया (29,637), अर्जेंटीना (27,957), रूस (25,072), दक्षिण अफ्रीका (18,843), चिली (13,792), इंडोनेशिया (12,959), इक्वाडोर (12,500), बेल्जियम (10,539) और इराक (10,465) हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।