हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में कोविड-19 का कहर चरम पर है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8300 पार कर गया है और 192 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण रोकने की जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के पुलिसकर्मियों को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिले में 35 फीसदी पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले में अब तक 562 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच हुई है। इनमें 202 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 175 पुलिस जवान, 19 होमगार्ड जवान और 8 चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल हैं। जिले भर में पुलिस विभाग के कोरोना संक्रमित सक्रिय रोगियों की संख्या 98 है।
बीते 24 घंटों के दौरान तीन पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि छह पुलिस कर्मी कोरोना को मात देकर रिकवर हुए हैं। शिमला के हाटस्पाट इलाकों में तैनात कई पुलिस कर्मियों की रोजाना कोरोना जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी
उधर, जिला पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने सोमवार को बताया कि पुलिस के जवानों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 35 फीसदी पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 1700 पुलिस के जवान हैं और इन सभी के कोरोना टैस्ट करवाए जाएंगे। अभी तक 562 पुलिस वालों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 44,958 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय रोगियों की संख्या 8,269 है। अब तक 35,923 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं जबकि 722 लोगों की जान गई है। प्रदेश भर में कोरोना के कुल 5 लाख 71 हजार 177 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।