विदेश से लौटे सभी 455 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
मेरठ: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच जिले के लिए राहत भरी खबर है। 24 नवंबर के बाद विदेश से मेरठ लौटे सभी 455 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहा, सभी को निगरानी के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है। बुधवार को बाहर से आने वाले किसी अन्य यात्री की सूची नहीं मिली है। वहीं, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे गए तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट दस दिन बाद भी नहीं मिली है।
मेडिकल में बनेगी इमरजेंसी कोविड रेस्पांस यूनिट
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल के बाल रोग विभाग में 40 बेड की इमरजेंसी कोविड रेस्पांस यूनिट बनेगी। इसमें संक्रमित बच्चों को बेहतर इलाज मिलेगा। डीजी कार्यालय से रेस्पांस पैकेज के लिए कॉलेज से प्रस्ताव मांगा गया है, जो जल्द ही भेज दिया जाएगा। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि बुधवार को फोकस सैंपलिंग कर 669 लोगों के सैंपल लिए गए। जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए तीन सैंपल लखनऊ से अब बेंगलुरु गए हैं। इनकी जांच में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। बुधवार को 5138 सैंपल की जांच की गई इसमें कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। जिले में कोई कोरोना का नया, एक्टिव केस नहीं है।
डेंगू: चार दिन के बाद दौराला और रजपुरा में दो नए मरीज मिले
बुधवार कोदौराला, रजपुरा में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। पिछले चार दिन से डेंगू का कोई नया मरीज नहीं मिला था। अब जिले में डेंगू के एक्टिव मरीज की संख्या 17 रह गई है। अस्पताल में केवल सात और घर पर 10 मरीज का इलाज चल रहा है।