कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अब शुरू होगी भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स की ट्रेनिंग
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय बैडमिंटन टीम थाईलैंड में है और टीम ने आगामी 12 जनवरी से होने वाले थाईलैंड ओपन में खेलने के लिये ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय बैडमिंटन टीम के प्लेयर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली है. बैंकॉक में एशिया चरण में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन (12-17 जनवरी) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी) शामिल है.
जिसके बाद 27-31 जनवरी तक 15,00,000 इनामी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स होगा. बीडब्ल्यूएफ के अनुसार बैंकॉक में ग्रीन जोन आइसोलेशन में शामिल सभी 824 प्रतिभागी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव निकली. उन्होंने बोला कि प्लेयर्स को कड़े सुरक्षा नियमों के साथ ट्रेनिंग करने की मंजूरी होगी.
वैसे भारतीय बैडमिंटन टीम ग्रीन जोन में थी जिसमें सभी प्लेयर्स और हितधारकों जैसे अंपायर, लाइन जज, विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) कर्मचारियों, थाईलैंड बैडमिंटन संघ, मेडिकल स्टाफ और टीवी प्रोडक्शन कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इन सभी का बैंकॉक पहुंचने पर टेस्ट हुआ था.
अब भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स – पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत जैसे सभी को टाइम आवंटित हुआ है जिससे पहले प्लेयर्स ने दोपहर में पहले जिम सेशन में भाग लिया. भारतीय बैडमिंटन संघ ने ट्वीट में लिखा, भारतीय बैडमिंटन अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे. जिम का टाइम दोपहर दो से तीन बजे तक और ट्रेनिंग का टाइम रात को सात से आठ बजे तक है.
प्लेयर्स को अब अपने कमरों में फिजियो की सेवा मिल सकती हैं लेकिन नियमों के मुताबिक, इसके लिए उन्हें पहले समय लेना होगा. साइना नेहवाल ने मंगलवार को अपने फिजियो से मिलने की मंजूरी मांगी थी और बाद में प्लेयर्स को ट्रेनर और फिजियो की सेवा की मंजूरी नहीं देने पर बीडब्ल्यूएफ पर निशाना साधा था.
बीडब्ल्यूएफ ने आधिकारिक प्रतिक्रिया में बोला कि, थाईलैंड बैडमिंटन संघ (बीएटी) और बीडब्ल्यूएफ को बीएआई के माध्यम से साइना नेहवाल का आग्रह मिला था जिसमें उन्होंने फिजियो से मिलने की मंजूरी मांगी थी.
इसमें बोला गया कि साइना नेहवाल को नियमों के बारे में सूचित किया और उन्हें बोला कि, व्यवस्था के मुताबिक, प्रैक्टिस शुरू (छह जनवरी से) होने पर ही प्लेयर्स को अपने कमरों में फिजियो की सेवा लेने की मंजूरी होगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।