दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, इस दिन हो सकता है मैच
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मध्य होने वाली वनडे सीरीज पर दो प्लेयर्स के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद संकट के बादल छा गए थे. इसके बाद शुक्रवार को सभी प्लेयर्स के कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी बयान में बोला कि, शुक्रवार को पूरी टीम का टेस्ट हुआ और ये बताते हुए खुशी हो रही है की सबकी रिपोर्ट निगेटिव निकली है.
शुक्रवार को अचानक दो दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स के कोरोना संक्रमित निकले के बाद पहला वनडे पोस्टपोन हो गया था. हालांकि पहले इस सीरीज़ का शुक्रवार से आगाज होना था लेकिन अब 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला वनडे केपटाउन में हो सकता है और वनडे सीरीज में अब रविवार और सोमवार को लगातार मैच होंगे. इंग्लैंड दौरा बुधवार को तीसरे वनडे से खत्म होगा. इससे पहले टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।