व्यापार

Corona: SBI ने की सस्ती दरों पर लोन की पेशकश, जानिए पूरी जानकारी

Coronavirus की वजह से भारत में भी कारोबार पर काफी असर देखने को मिला है। इसी को देखते हुए भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने इस संक्रामक वायरस से प्रभावित बिजनेसेज को धन मुहैया कराने के लिए योजना तैयार कर ली है। बैंक ने इसे Covid-19 Emergency Credit Line (CECL) का नाम दिया है। यह योजना इस साल 30 जून तक चलेगी। इस योजना के तहत 200 करोड़ रुपये तक का लोन मिलेगा। एसबीआई की ओर से जारी एक सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है।

इस ब्याज दर पर मिलेगा लोन

SBI की CECL योजना के तहत मिलने वाले कर्ज पर ब्याज की दर महज 7.25% होगी। इसके अलावा इस तरह के लोन पर किसी तरह के प्रोसेसिंग फीस या प्रीपेमेंट पेनाल्टी का प्रावधान नही हैं। बैंक 12 माह के लिए इस लोन की पेशकश कर रहा है। स्टेट बैंक कोरोना संकट को देखते हुए नकदी सुनिश्चित करने के लिए इस तरह का ऑफर देने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।

इन कारोबारियों को रिलीफ

SBI की ओर से ऑफर की गई इस सुविधा से बैंक के तमाम स्टैंडर्ड खाता रखने वाले ऐसे कारोबारियों को फायदा होगा, जिसका 30 दिनों या मार्च 16 तक कोई ओवरड्यूज नहीं है। इंडस्ट्री बॉडी Ficci के हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक देश की 50 फीसद कंपनियों के ऑपरेशन पर कोरोनावायरस का असर देखने को मिला है। इस वैश्विक महामारी की वजह से 80 फीसद बिजनेसेज के कैश फ्लो में कमी आई है।

SBI ने अपनी शाखाओं से कही है ये बात

State Bank ने अपनी शाखाओं को सर्कुलर के जरिए कहा है कि Covid-19 से प्रभावित कर्जदारों को राहत देने के लिए हमने पात्र कर्जदारों को अतिरिक्त लोन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में इस संक्रामक वायरस की वजह जनजीवन के साथ कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Related Articles

Back to top button