Covid 19 : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार
नई दिल्ली : देश में कोरोना (Covid 19) के मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 153 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,04059 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 347 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,45,136 तक पहुंच गई है।
देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 95.46 प्रतिशत
शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,08,751 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 95,50,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 95.46 प्रतिशत गया है।
यह भी पढ़े:- भारत में विकसित की जाएगी रूसी वैक्सीन की 300 मिलियन डोज
देश में पिछले 24 घंटो में हुए 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 18 दिसम्बर को 11,71,868 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 16,00,90,514 टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।