उत्तराखंड

कोरोना का नया खतरनाक रूप ओमिक्रोन, बॉर्डर पर होंगे कोरोना टेस्ट

देहरादून : पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना का त्योहरा समाप्त होन के बाद फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। फिर से बढ़ने के साथ ही कोरोना इस बार दक्षिण अफ्रिका से और खतरनाक होकर फैल रहा है। दक्षिण में मिलने वाला ओमीक्रोन वेरिएंट पहले से ज्यादा ताकतवर और खतरनाक है। यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसका असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के देशों में इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

उत्तराखंड सरकार और सभी जिले की प्रशासन टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले भर के डीएम और पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। फिर से बॉर्डरों पर चेंकिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिन 36 मामले सामने आने के बाद शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। एक बार फिर से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए एक बार फिर से आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दी गई है। बॉर्डरों पर पुलिस तैनात की गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी।

स्वास्थ्य विभाग की डीजे डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि सभी सीएमओ को राज्य के बाहर से आने वाले सभी राज्यों से आने यात्रियों के लिए सीमा पर आरटी-पीसीआर कोरोना परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों ने सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि यदि राज्य के बाहर से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसका परीक्षण किया जाना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रखा जाए।

Related Articles

Back to top button