फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 48786 नए केस

नई दिल्ली. देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Covid-19 in India) के 48786 नए मरीज़ मिले हैं. ये बुधवार के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है. जबकि इस दौरान 988 मरीजों की मौत हुई. भारत में एक्टिव केस की संख्या 5,23,257 है. यानी हिसाब लगाया जाय तो इस वक्त देश में कुल कोरोना केस के मुकाबले एक्टिव मरीज़ों की संख्या महज़ 1.72 फीसदी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 61 588 मरीज़ कोरोना को मात दे कर ठीक हुए. ये लगातार 49वां दिन है जब ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा है. ठीक होने वाले मरीजों की दर इस वक्त 96.97 फीसदी है.

कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग थम सी गई है. इस बात के संकेत लगातार कम हो रहे पॉजिटिविटी रेट से मिल रहे हैं. इस हफ्ते पॉजिटिविटी रेट 2.54 फीसदी रही. बता दें कि किसी भी देश में 5 परसेंट से कम पॉजिटिविटी रेट को काफी बेहतर माना जाता है. इस बीच अब तक देशभर में 33.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है.

केरल में बुधवार को कोविड-19 के 13,658 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,24,165 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 142 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 13,235 पर पहुंच गयी. नए संक्रमितों में 67 स्वास्थ्यकर्मी हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कम से कम 11,808 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28,09,587 हो गई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,771 नए मामले सामने आये. जबकि इस दौरान 141 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 60,61,404 पर पहुंच गयी है. इस महामारी से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 1,21,945 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 10,353 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 58,19,901 हो गयी है.

आंध प्रदेश में बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,797 नये मामले सामने आए. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में 5,498 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि 35 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इसके अनुसार प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 18,89,513 है जिनमें से 18,38,469 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 12,706 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button