टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: एक दिन की गिरावट के बाद फिर बढ़े एक्टिव केस, नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए सरकार उठाएगी यह कदम

नई दिल्‍ली: केरल में फिर नए मामले 20 हजार को पार कर गए हैं। इसके चलते पूरे देश में पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों का आंकड़ा 40 हजार को पार कर गया है। नए मामलों के बढ़ने और उसकी तुलना में कम मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामलों में पांच हजार से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार कोरोना के नए वैरिएंट और समूह में वायरस के प्रसार की तीव्रता का पता लगाने के लिए सीवेज के नमूनों की जांच कराएगी।

कोरोना के खिलाफ नई मुहिम

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि समुदाय में कोरोना के प्रसार की तीव्रता और इसके नए वैरिएंट की मौजूदगी का पता लगाने के लिए जल्द ही निगरानी का काम शुरू किया जाएगा जिसमें सीवेज के नमूने एकत्र किए जाएंगे। यह काम INSACOG की जीनोमिक निगरानी के रूप में किया जाएगा। इस काम में कई संस्थान और प्रयोगशालाएं भाग लेंगी। बता दें कि जीनोमिक्स पर भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम (INSACOG) देश में कोरोना में जीनोमिक विविधताओं की निगरानी में शामिल 28 प्रयोगशालाओं का एक समूह है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 42,625

कुल सक्रिय मामले 4,10,353

24 घंटे में टीकाकरण 62.53 लाख

कुल टीकाकरण 48.52 करोड़

कुल मामले 3,17,69,132

मौतें (24 घंटे में) 562

कुल मौतें 4,25,757

ठीक होने की दर 97.37 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.31 फीसद

सा. पाजिटिविटी दर 2.36 फीसद

जांचें (मंगलवार) 18,47,518

कुल जांचें (मंगलवार)47,31,42,307

बुधवार शाम 07 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

मध्य प्रदेश 4.88 लाख

बिहार 3.28 लाख

उत्तर प्रदेश 3.18 लाख

राजस्थान 2.95 लाख

महाराष्ट्र 2.17 लाख

उत्तराखंड 1.00 लाख

हरियाणा 0.93 लाख

दिल्ली 0.85 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

सक्रिय मामले बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर चार लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है जो कुल मामलो का 1.29 फीसद है। प्रतिदिन होने वाली मौतें भी पांच सौ को पार कर गई हैं। मरीजों के उबरने की दर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन मृत्युदर पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी तीन फीसद से नीचे ही बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button