Corona update: कठुआ में कोरोना के 16 मामले आऐ सामने, कुल आंकड़ा हुआ 9034
कठुआ। जहां एक तरफ देशभर में एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर के मामले लगातार बढ़ना शुरू हो गए थे, वहीं जिला कठुआ में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। जोकि जिला कठुआ की जनता के लिए अच्छी बात है। कठुआ में लगातार बढ़ने वाले मामले पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर से घटना शुरू हो गए हैं।
यहाँ एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर के मामले दिन प्रतिदिन घटते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी बढ़त है। वहीं गुरूवार को बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले घटे हैं, शाम तक कठुआ में 16 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आऐ हैं। जबकि जिला कठुआ में रिकवरी रेट भी पहले दिनों के मुकावले बढ़ा है। जिसमें एक दिन में 44 लोग ठीक हुए है। ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 8729 पहुंच गया है।
वही अब कठुआ में कुल 9034 मामले हैं जिनमें से आज 44 कोरोना पाॅजिटिव से नेगिटव हुए हैं। इसी प्रकार अब तक जिला कठुआ में 158 कोरोना मामले अभी भी पाॅजिटिव हैं और अब तक कुल 147 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।