Corona Update: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 20.53 करोड़ हुए
वाशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 20.53 करोड़ हो गए और इस घातक महामारी से अबतक 43.3 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं 4.57 अरब लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार ने यह जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, इस महामारी से हुई मौतें और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 205,368,850, 4,334,088 और 4,570,571,196 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 36,305,005 और 619,098 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 32,077,706 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (20,285,067), फ्रांस (6,469,753), रूस (6,447,229), यूके (6,208,908), तुर्की (6,018,455), अर्जेंटीना (5,066,253), कोलंबिया (4,856,595), स्पेन (4,677,883), इटली (4,420,429), ईरान (4,320,266), जर्मनी (3,814,335), इंडोनेशिया (3,774,155) और मैक्सिको (3,020,596) है।
मौतों के मामले में ब्राजील 566,896 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (429,669), मैक्सिको (246,203), पेरू (197,146), रूस (165,201), यूके (131,016), इटली (128,334), कोलंबिया (123,097), इंडोनेशिया (113,664), फ्रांस (112,700) और अर्जेंटीना (108,569) 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले राष्ट्र हैं।