जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,448 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं और इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश में 25 मौतें भी हुई हैं।
शनिवार को प्रदेश में 1,448 कोरोना मामलों की पुष्टि के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,879 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज हुई 25 मौतों के साथ ही अभी तक इस बीमारी से कुल 4,051 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा प्रदेश में अब तक 2,66,576 लोग इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए हैं।
प्रदेश में शनिवार को सामने आए कुल 1,448 नए मामलों में से 453 जम्मू संभाग से और 995 कश्मीर घाटी से आए हैं। जम्मू संभाग में सबसे अधिक मामले जम्मू जिले से और कश्मीर संभाग में श्रीनगर से आए हैं। इसी बीच प्रदेश में शनिवार को 25 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई हैं जिसमें से 13 जम्मू संभाग से जबकि 12 संक्रमित मृतक कश्मीर संभाग से संबंधित थे। इसी दौरान प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से आज 2,615 मरीज इस बीमारी से स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए।