Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 109 नए मामले, 8 लोगों की मौत
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 109 नये मामले सामने आये तथा आठ और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1767 रह गयी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 109 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,33,475 तक पहुंच गयी है जबकि 131 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,06,760 हो गयी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब 0.14 फीसदी रह गई है। इस दौरान आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,948 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 77,382 नमूनों का परीक्षण किया गया और 109655 कोरोना के टीके लगाए गए हैं जिनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 98,295 रही और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 11,360 है। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घट कर 2277 रह गयी है।