नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 66 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मौत का आंकड़ा शून्य रहा। इससे पहले 18 जुलाई को भी मौत का आंकड़ा शून्य था। दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 25,041 लोग जान गंवा चुके हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 587 है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 159 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 13वें दिन 0.04 फीसदी है। वहीं, रिकवरी दर लगातार आठवें दिन 98.21 फीसदी है।
बता दें, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं। कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 39,097 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए। जबकि शुक्रवार यानी कल 35,342 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है।