राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: देशभर में आज से 18 प्लस के लोगों को फ्री वैक्‍सीन, जानें नई नीति के बारे में हर डिटेल

 

नई दिल्ली: देश में आज से (21 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) से नई वैक्सीनेशन पॉलिसी लागू हो गयी है। इसी के साथ आज से देश में 18 प्लस के लोग सीधे वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाकर फ्री में कोरोना की वैक्‍सीन लगवा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले 18 प्लस के लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल से अपॉइंटमेंट लेने की अनुमति होती थी। लेकिन, नई पॉलिसी के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के माध्यम से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गयी है। अभी तक देश में केंद्र की मोदी सरकार 45 वर्ष से नीचे के लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगा रही थी। केवल राज्य सरकारें और प्राइवेट अस्पताल ही 45 साल से कम उम्र के लोगों टीका लगा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई पॉलिसी में साफ कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल अब मनमानी कीमत नहीं वसूल पाएंगे। क्योंकि, केंद्र की मोदी सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की अधिकतम रेट तय कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 780 रुपए कोविशील्ड की एक डोज के लिए, स्पुतनिक के लिए 1145 और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपए प्राइवेट अस्पताल ले सकेंगे।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पॉलिसी में बदलाव करते हुए कोरोना वैक्सीन की सप्लाई के लिए भी कुछ पैमाने तय किए हैं। जिसमें राज्य की आबादी, कोरोना संक्रमण के फैलाव की स्थिति, वैक्सीनेशन प्रोग्राम की प्रोग्रेस और वैक्सीन की बर्बादी का ध्यान रखा जाएगा। सरकार 75 प्रतिशत टीका वैक्सीन निर्माता कंपनियों से खरीदेगी और बाकी 25 प्रतिशत कम्पनियां प्राइवेट अस्पतालों को कोविड वैक्सीन बेच सकेंगी। आज यानी 21 जून से केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी 18 + के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है।जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोग सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों के वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button