नई दिल्ली। देश की पहली कोरोना मरीज फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई है। केरल के त्रिशूर की रहने वाली मेडिकल की छात्र गत वर्ष जनवरी में वुहान से लौटी थी। यहां आने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब मेडिकल की छात्रा देश में पहली कोरोना पॉजिटिव केस के रूप में सामने आई थी।
बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्रा केरल से दिल्ली जाना चाहती थी। उसने जब अपना कोविड टेस्ट कराया तो मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 20 वर्षीय छात्रा ने अभी तक वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं ली है। वुहान से लौटने और पॉजिटिव होने के बाद छात्रा वापस वहां नहीं गई बल्कि ठीक हो जाने के बाद केरल के त्रिशूर में ही रही। वो यहीं से ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी।
ध्यान देने वाली बात है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसमें से दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में ही करीब 50 फीसदी यानी 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केरल कोरोना के नए मामलों में टॉप पर है।