Corona Update: नोएडा में कम हुए कोरोना के केस, शूटिंग रेंज में बने अस्थाई कोविड अस्पताल को किया गया बंद
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के मामलो में लगातार कमी आ रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले से लॉकडाउन को खत्म कर दिया है. सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दुकानें और बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगे. जबकि, शनिवार और रविवार को सप्ताहिक बंदी रहेगी.
कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की तरफ 50 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया था जिसे संक्रमण में आ रही कमी के कारण बंद कर दिया गया है. जिले में फिलहाल 600 से कम कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. इसी कारण प्राधिकरण ने नोएडा स्टेडियम के शूटिंग रेंज में बनाए गए 50 बेडों के कोविड अस्पताल को बंद कर दिया गया है. फिलहाल शूटिंग रेंज में सफाई का काम चल रहा है.
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के अभियान से जुड़े अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी और शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे. साथ ही बताया कि सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि, गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रविवार को दो लोगों की मौत हुई है जबकि कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण से आज दो मरीजों की मौत के बाद जिले में अब तक 459 मरीज इस घातक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 116 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में संक्रमण के 62736 मामले सामने आए हैं जिनमें से 61692 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के बाद सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. दुकानों, बाजारों और अन्य गतिविधियों को खोला जाएगा.