राज्य

Corona Update: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले, आठ और लोगों की मौत

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,97,347 हो गयी. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

बुलेटिन में कहा गया है कि आठ और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16,168 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब भी 1809 मरीजों का उपचार चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 259 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,79,370 पर पहुंच गयी है.

इस बीच चंडीगढ में आठ नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 61,811 हो गयी है . फिलहाल इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुयी है और मृतकों की संख्या 809 पर स्थिर है. चंडीगढ़ में 101 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 60901 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button