मुंबई: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है. राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है, वहीं एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोगों) का लोड भी कम हो रहा है. देश में एक्टिव केस की संख्या 18.95 लाख हो गई है. मंगलवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 26,513 केस, केरल में 19,760, कर्नाटक में 14,304 और महाराष्ट्र में 14,123 नए मामले सामने आए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन 5,000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे जिले थे जहां प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे थे. ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं. संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देनी शुरू की है.
वहीं देश में अब तक 21.60 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 4.48 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि उम्मीद है कि दिसंबर तक देश की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन हो जाएगा और साथ ही जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक प्रतिदिन 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी.