फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Corona Update: महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार नए केस, कम टेस्टिंग है वजह!

मुंबई. महाराष्ट्र में पिछले घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के महज 8,129 नए मामले (Maharashtra Corona case updates) सामने आए और इतने ही वक्त में 200 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान कोरोना का इलाज करा रहे 14,732 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया.

राज्य में गिरते संक्रमण के पीछे कम टेस्टिंग बताई जा रही है. इन नए मामलों के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल केस 59 लाख 17 हज़ार 121 तक जा पहुंचे हैं. जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब 56 लाख 54 हज़ार 003 हो गई है. फिलहाल राज्य में कुल 1 लाख 55 हज़ार 588 कोरोना के एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1 लाख 11 हज़ार 104 लोगों की जान जा चुकी है.
मुंबई में कितने मामले आए ?

केवल मुंबई में 24 घंटे में 530 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 725 मरीज ठीक हुए हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 15,550 मरीजों का इलाज चल रहा है. केस दुनिया की सबसे अधिक घनी शहरी बस्तियों में से एक धारावी झुग्गी बस्ती में दो फरवरी के बाद से पहली बार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 6861 पर अपरिवर्तित है, फिलहाल इस झुग्गी बस्ती के 13 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें सात अस्पताल में और छह घर में पृथकवास में हैं.

अधिकारी के अनुसार धारावी क्षेत्र में अबतक कोविड-19 के 6,489 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस क्षेत्र में इस महामारी का पहला मामला पिछले साल एक अप्रैल को आया था और इस साल दूसरी लहर के दौरान आठ अप्रैल को सर्वाधिक 99 मामले सामने आये थे. ढाई वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी में झुग्गियां और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां हैं. इस क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं.

Related Articles

Back to top button