उत्तर प्रदेशराज्य

Corona Update: यूपी में सामने आए 524 नए केस, 24 घंटे में 79 मरीजों की हुई मौत

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 79 और मरीजों की मौत हो गई. इस अवधि में 524 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये जानकारी दी गई है. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 21735 पहुंच गई है. जबकि, 524 नए मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,02,172 हो गया है.

राज्‍य में पिछले 24 घंटे में होने वाली 79 और मौतों में कानपुर नगर में 11, बरेली में आठ, गोरखपुर में आठ, मथुरा में छह, झांसी में पांच, फर्रुखाबाद में चार, आगरा, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, इटावा और मिर्जापुर में दो-दो मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ से 34, मेरठ से 22 और गाजियाबाद से 20 नए मामले सामने आए हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 1757 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16,70,631 पहुंच गई है.

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,806 है और कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 98.1 प्रतिशत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्‍यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई जिसमें संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत रही है. राज्य में अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्‍यादा कोरोना के परीक्षण किए जा चुके हैं.

 

Related Articles

Back to top button