राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: देश में 24 घंटे में 12 हजार नए मरीज, 15 हजार से अधिक हुए स्वस्थ

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है। इस बीच देश में सोमवार को 64 लाख 75 हजार 733 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दो करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,428 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 02 हजार 202 हो गया है। इस दौरान 15 हजार 951 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गयी है। सक्रिय मामले 3879 घटकर एक लाख 63 हजार 816 हो गये हैं। इसी अवधि में 356 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 55 हजार 068 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.48 फीसदी, रिकवरी दर 98.19 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2627 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 75,337 हो गयी है। वहीं 9010 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4817785 हो गयी है। इसी अवधि में 281 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,873 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 26,797 रह गये हैं जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140028 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1586 बढ़कर 6437025 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button