टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: 24 घंटे में 12,134 डिस्चार्ज, 301 मौतें, भारत में ​फिर मिले 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज

नई दिल्ली: आबादी के लिहाज से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत में कोरोना के पीड़ितों की तादाद अभी 1 लाख से ज्यादा है। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रोज नए मिल रहे मरीजों का आंकड़ा लगभग 10 हजार है। पिछले 24 में नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 10,197 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की खबर यह भी है कि, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। अब देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीज 1,28,555 मरीज हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या नए मिलने वाले मरीजों की तुलना में ज्यादा हुई है। बीते रोज 12,134 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इसे राहत के तौर पर लिया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बताया गया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 301 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसी के साथ अब तक कुल 46,4153 लाख मौतें हो चुकी हैं। कोरोना के संक्रमण के कुल मामले देखे जाएं तो यह आंकड़ा 3.44 करोड़ पहुंच चुका है, जिनमें से कुल 33873890 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं, कल पूरे दिन में 60 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के डोज दिए गए। इसी के साथ कुल वैक्सीनेशन 1,13,68,79,685 तक पहुंच गया।

कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5516 नए मामले आए। 6705 रिकवरी और 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, सक्रिय मामले 63338 और कुल रिकवरी 4971080 दर्ज की गईं। अब तक वहां कुल मौतें 36087 हो चुकी हैं। केरल के पड़ोसी राज्य तमिलनाडु की बात करें तो वहां 24 घंटे में कोरोना वायरस के 913 नए मामले सामने आए। 700 से ज्यादा मरीज़ डिस्चार्ज हुए। बहरहाल, वहां सक्रिय मामलों की संख्या 9349 है।

Related Articles

Back to top button