Corona Update: बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के 12,830 नए मामले, 446 मरीजों की मौत
नई दिल्ली: रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 12, 830 नए केस सामने आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई है, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,427 मामले और 62 मौतें भी शामिल हैं जबकि 14,667 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त एक्टिव केस 1,59,272 हैं, जो को 247 दिनों में आए सबसे कम केस हैं तो वहीं तो वहीं कुल केस का आंकड़ा 3,42,73,300 हो गया है और कोरोना से अभी तक 3,36,55,842 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 3,36,55,842 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,14,40,335 पहुंच गया है। जबकि देश में अब तक कोरोना से 4,58,186 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में अब तक कुल 60,83,19,915 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी। बीते 24 घंटे में मिजोरम में कोरोना वायरस के 579 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1मौतें हुईं हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 980 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। बंगाल-असम में बढ़े कोरोना मामलों से केंद्र चिंतित, जांच बढ़ाने के दिए निर्देश तो वहीं असम में बीचे 24 घंटों में कोरोना वायरस के 283 नए मामले सामने आए, 371 रिकवरी और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई। हालांकि अभी कोरोना कंट्रोल में है लेकिन त्योहारी सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कोविड प्रोटकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस एडवाइजरी में ऑनलाइन शॉपिंग को प्रमोट करें, त्योहार मनाते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने जैसी बातें कहीं गई हैं।
क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़ी परेशानी बन सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि अभी स्थिति थोड़ी सी संभली हुई है लेकिन फिर भी सभी को काफी ध्यान देने की जरूरत है,सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी है और सब सुरक्षित रहें इस पर काम करना होगा।