उत्तराखंडराज्य

Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 23 नए मरीज

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में आठ जिलों में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं। आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज ब्लैक फंगस के कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक 581 लोगों को ब्लैक फंगस हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 17,598 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 16 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। राज्य में अभी भी 256 सक्रिय मामले हैं।

प्रदेश के चमोली,नैनीताल में दो-दो, देहरादून में छह, हरिद्वार और टिहरी में एक-एक, पौड़ी और पिथौरागढ़ में चार-चार और उत्तरकाशी में तीन संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। राज्य में 3 लाख 43 हजार 428 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से 3 लाख 29 हजार 695 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 7391 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।

बुधवार को राज्य के 953 केंद्रों पर कुल 58 हजार 241 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभी तक 72 लाख 77 हजार 865 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में 28 लाख 76 हजार 500 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related Articles

Back to top button