Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 27 नए मरीज मिले,दो की मौत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 27 नए संक्रमित मिले हैं। इस महामारी से कोरबा और दुर्ग में एक-एक मरीज की मौत भी हो गई है। कोरोना से प्रदेश में रायपुर जिले में अब तक सर्वाधिक 3141 मौतें हुई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की रात जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल, कोरोना के कुल 258 सक्रिय मामले हैं। नए मरीजों में दुर्ग जिले से 6, रायपुर से 5 , बिलासपुर से 3, जबकि धमतरी , सरगुजा और दंतेवाड़ा से दो-दो लोग शामिल हैं। बालोद ,महासमुंद ,जांजगीर-चांपा एवं सूरजपुर जिले से कोरोना के एक-एक संक्रमित की पहचान हुई है, जबकि अन्य राज्यों से आये तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कवर्धा, बलरामपुर, नारायणपुर एवं बीजापुर जिले में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। बेमेतरा, पेंड्रा-मरवाही में एक-एक,जबकि रायपुर में 63 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजधानी रायपुर में टीकाकरण शुरू होने के बाद से अगस्त तक टीका लगने का औसत रोजाना 60 हजार से अधिक था। लेकिन बुधवार को जिले के 250 सेंटरों में केवल 11 हजार, 591 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। जिला अस्पताल रायपुर तथा हीरापुर, बिरगांव, गुढ़ियारी, माना अस्पताल समेत 50 से ज्यादा हमेशा भीड़ भरे केंद्रों में बुधवार को एक भी टीका नहीं लगा। प्रदेश में 16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई थी। पिछले 10 महीनों में 12 फीसदी स्वास्थ्य कर्मी ने भी दूसरा डोज नहीं लगवाया है।