अन्तर्राष्ट्रीय

Corona Update: मलेशिया में कोरोना के 3856 नए मामले

कुआलालम्पुर: मलेशिया में कोरोना वायरस के 3856 नए मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद यहां इस प्राण घातक विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,32,945 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार मध्यरात्रि तक दर्ज किये नए मामलों में 492 विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है। वहीं 3364 मामले अस्थानीय संक्रमण के हैं। देश में इस महामारी से नौ और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,892 हो गया है। यहां इस दौरान 2814 लोग इससे ठीक हुए हैं। इसके बाद इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27, 55,933 हो गयी है।

मलेशिया में इस समय कोरोना 45120 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 143 लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा है, जबकि 53 लोगों को ऑक्सीजन की जरूर है। यहां रविवार को 131,168 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी। यहां 79.8 फीसदी आबादी को वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक, 78.7 फीसदी आबादी को दोनों खुराक तथा 32.8 फीसदी आबादी को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button