टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 50,407 नए कोरोना के मामले दर्ज, 804 मौतें; कुल पॉजिटिविटी रेट 3.48 प्रतिशत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates in India) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि की कोविड (COVID-19) का खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 804 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 58 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए थे।

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 50 हजार से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 804 लोगों की जान गई है। सबसे अधिक मौतें केरल में हुई है। अच्छी बात यह है कि देश में कोरोना एक मामले घटे हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या जो मामले सामने आ रहे हैं उनसे अधिक है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना का इलाज कराकर 1,36,962 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड की चपेट में आने से 5,07,981 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के छह लाख 10 हजार 443 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,72,29,47,688 पहुंच गया है। कोरोना का इलाज कराकर ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,14,68,120 पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button