भारत में कोरोनाः चौबीस घंटे में 26,567 नए मामले, 385 लोगों की मौत
नई दिल्ली : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 567 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97,03,770 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 385 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,40,958 तक पहुंच गई है।
रिकवरी रेट बढ़कर 94.59 प्रतिशत हुआ
मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,83,866 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 91,78,946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.59 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़े:- गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद, हो रही संदिग्धों से पूछताछ – Dastak Times
24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 07 दिसम्बर को 10,26,399 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कोरोना के कुल 14,88,14,055 टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।