Corona Update: देश में कोरोना से 83 मौतें
नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर 83 मरीजों की मौत हुई है, जिनके साथ ही अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल पांच लाख 16 हजार 755 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,685 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 16 हजार 372 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 2,499 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 24 लाख 78 हजार 087 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 897 घटकर 21,530 रह गई है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत और सक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 289 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 5,629 रह गई। वहीं, 773 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,56,428 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67,550 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 119 घटकर 4,970 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 255 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,24,214 हो गई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,772 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 10 घटकर 1,834 रह गई है। इस दौरान 117 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,03,201 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,044 पर पहुंच गया है।