Corona Update: मप्र में कोरोना के 950 नये मामले, दो की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (Corona cases decrease again) में फिर कमी देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 950 नये मामले (950 new cases) सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 34 हजार 440 और मृतकों की संख्या 10 हजार 715 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 1,785 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बता दें कि एक दिन पहले राज्य में 1,013 नये मामले सामने आए थे।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,952 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 950 पॉजिटिव और 68,002 निगेटिव पाए गए, जबकि 186 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.3 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 214, इंदौर-76, जबलपुर-39, बालाघाट-25, बैतूल-39, छतरपुर-28, नर्मदापुरम-28, रायसेन-36, सागर-33, सतना-23, सीहोर-32, सिवनी-25, शिवपुरी-23 के अलावा चार जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में रायसेन और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,715 हो गई है।
प्रदेश में अबतक कुल दो करोड़ 73 लाख 68 हजार 919 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,34,440 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,16,198 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 1,785 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 8,364 से घटकर 7,527 रह गई। इधर, प्रदेश में 20 फरवरी को शाम छह बजे तक 12 हजार 924 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 30 लाख, 31 हजार, 862 डोज लगाई जा चुकी है।