राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: ऐक्टिव केस लगातार कम हो रहे, भारत में अब बचे सिर्फ 87 हजार कोरोना केस

मुंबई: भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7 हजार 974 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना के 7 हजार 948 मरीज ठीक भी हुए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ऐक्टिव केसों का कम होना लगातार जारी है और अब देश में सिर्फ 87 हजार 245 कोरोना मरीज ही बचे हैं।

कोरोना से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट भी लगातार अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। फिलहाल यह 98.38 प्रतिशत पर है। वहीं, ऐक्टिव केस अब कुल आए मामलों का सिर्फ 0.25 प्रतिशत ही है। हालांकि, इस दौरान कोरोना की वजह से 343 मरीजों ने दम भी तोड़ा है, जो पिछले दिन की तुलना में ज्यादा है। अब तक देश में कोरोना से कुल 4 लाख 76 हजार 478 मरीजों की जान जा चुकी है।

टीकाकरण की बात करें तो देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 135.25 करोड़ खुराकें लग चुकी हैं। भारत में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button