टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा मरीज, 496 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 32 हजार 988 रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देशभर में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 18 लाख, 21 हजार, 428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 51 करोड़, 49 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 61.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button