दिल्लीराज्य

Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.96 फीसदी, 498 नए मामले सहित 1 मरीज की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामले थमने लगे हैं, बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आए हैं, इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मृत्यु में भी गिरावट आई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 498 मामले सामने आए हैं वहीं 1 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26, 106 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 411 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.96 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 41387 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2367 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 244 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 47 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 148 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 91 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

साथ ही 86 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 21 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में कुल 1670 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,57,015 हो गया है। वहीं अब तक 18,28, 542 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button