Corona Update: कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 40 करोड़ से ज्यादा हुए केस
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 40 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 57.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.09 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 400,487,672, मरने वालों की संख्या 5,762,582 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 10,096,476,161 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 77,051,222 और 908,816 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,339,611 मामले हैं जबकि 504,062 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 26,793,497 मामले हैं जबकि 634,118 लोगों की मौत हुई है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य प्रभावित देश फ्रांस (21,174,600), यूके (18,055,318), रूस (12,946,888), तुर्की (12,446,111), इटली (11,765,767), जर्मनी (11,411,464), स्पेन (10,439,302), अर्जेटीना (8,648,075), ईरान (6,657,842), कोलंबिया (5,985,516), पोलैंड (5,217,106) और मैक्सिको (5,160,767) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (329,951), मेक्सिको (309,752), पेरू (207,114), यूके (159,220), इटली (149,512), इंडोनेशिया (144,719), कोलंबिया (136,197), फ्रांस (134,609) , ईरान (133,048), अर्जेटीना (123,227), जर्मनी (119,023), यूक्रेन (108,417) और पोलैंड (106,894) शामिल हैं।