मध्य प्रदेशराज्य

Corona Update: 24 घंटे में इंदौर, जबलपुर और बैतूल में कोरोना से एक-एक की मौत, 2600 संक्रमित

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार घटते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महज 2612 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में काफी इजाफा होने के कारण एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार घट रही हैै, वर्तमान में एमपी में कोरोना के 30 हजार से भी कम एक्टिव केस हैं, जो कि पहले की स्थिति में आधे से भी कम हैं। कोरोना से एमपी में पिछले 24 घंटे में 3 की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से करीब 3 लोगों की मौत हुई है, जिसमें बैतूल में 1, इंदौर में 1 और जबलपुर में 1, इस प्रकार कुल 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ऐसे में एतिहात बरतना बहुत जरूरी है।

कोरोना संक्रमण दर 3.4 प्रतिशत रह गई है, ऐसे में पिछले 24 घंटे में हुए 74848 कोरोना टेस्ट में से मात्र 2612 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 5995 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस स्थिति से साफ लग रहा है कि एतिहात बरतते रहे तो निश्चित ही कोरोना के केसेस कुछ ही दिन में न के बराबर रह जाएंगे। वर्तमान में कोरोना के 26179 एक्टिव केस हैं।

ये करें उपाय
-मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
-कोई भी लक्षण नजर आने पर हल्के में न लें।
-तुरंत उपचार लेने से चार से पांच दिन में ठीक हो जाएगा।
-होम आइसोलेट रहें, बाहर नहीं निकलें। ताकि दूसरे लोगों को संक्रमित नहीं हो।
-घर पर ही रहें, गर्म भोजन करें, हल्का गुनगुना पानी पीएं।
-अदरक, काली मिर्च वाली चाय और काढ़े का सेवन करते रहें।
-कुछ भी खाने पीने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
-साफ सफाई रखें, रोजाना स्नान कर साफ सुथरे कपड़े पहनें।
-सर्द मौसम में गर्म कपड़े जरूर पहनें, ठंड से बचें।
-वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जरूर लगवा लें।

Related Articles

Back to top button