Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 666 की मौत, त्योहार के सीजन में ये राज्य बढ़ा रहे हैं टेंशन
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 16,326 नए मामले आये हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,562 हुई. वहीं इसी दौरान 666 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,53,708 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गई है. आज के मौत के आंकड़ों ने लोगों को डरा दिया है. त्योहार के सीजन में ये आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. अभी दिवाली और छठ का त्योहार आने भी वाला है. महाराष्ट्र में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के थोड़े अधिक 1,632 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हुई. इसके अलावा राज्य में 1,744 और लोग संक्रमण से उबरे.
तमिलाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,92,949 हो गई है. वहीं गत 24 घंटे दौरान 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 35,987 तक पहुंच गई है.वहीं, पड़ोसी राज्य कर्नाटक में शुक्रवार को 378 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. राज्य में संक्रमण के अब तक 29,85,227 मामले आ चुके हैं जबकि गत 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत से यहां महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,995 हो गई है.
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही. दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. झारखंड में चार गुना रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 20 सितंबर को थे कुल 55 एक्टिव केस, अब हो गये 200 के ऊपर
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,361 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 99 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 48,88,678 हो गए तथा मृतकों की संख्या 27,765 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, आज 9,401 लोग ठीक हो गए. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ गयी है. 20 सितंबर को राज्य में एक्टिव केस 55 थे, जो 22 अक्तूबर को बढ़ कर 225 से ज्यादा हो गये हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकार की चिंता भी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा 98 एक्टिव केस रांची जिला में हैं.
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 846 नए केस आए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत हुई है.