![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/9066Less_than_20_thousand_cases_in_the_country_for_the_second_consecutive_day.jpg)
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 20 हजार से कम मामले दर्ज किये गये। इस बीच देश में मंगलवार को 54 लाख 13 हजार 332 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 87 करोड़ 66 लाख 63 हजार 490 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 76 हजार 351 हो गया है।
इसी दौरान 28,178 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 86 हजार 180 हो गयी है। सक्रिय मामले 9686 घटकर दो लाख 82 हजार 520 रह गये हैं। वहीं 378 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,751 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.83 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.84 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 7802 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 149931 रह गयी है। वहीं 18849 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4478042 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 149 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24810 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1029 घटकर 40367 रह गये हैं जबकि 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138962 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6365277 हो गयी है।