टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona update: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या छह हजार से कम

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या छह हजार से कम रहकर 5,784 रही, जबकि महामारी से इस दौरान 252 और लोगों की मौत हो गयी। इस बीच सोमवार को 66 लाख 98 हजार 601 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 33 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 7,995 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 हो गयी है। इस दौरान 2463 सक्रिय मामले घटकर इनकी कुल संख्या 88993 रह गयी हैं और 252 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये और अब तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 75 हजार 888 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 98.37 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.26 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी पर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में सबसे आगे रहा है। राज्य में सक्रिय मामले 2077 घटकर 36,941 रह गए हैं। राज्य में 4,308 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,16,928 हो गयी है। इसी अवधि में 203 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 43,170 हो गयी है।

महाराष्ट्र में 66 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10,186 हो गयी है, जबकि पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141264 हो गया है। वहीं 498 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6493002 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button