जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमण अभी पूरी तहर काबू में नहीं आया है। गहलोत सरकार की ओर से दी गई सीमित छूट के साथ प्रदेश में बुधवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत सुबह पांच घंटे के लिए बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।
अभी भी प्रदेश में नए मरीजों की संख्या एक हजार से कम नहीं हुई है। बुधवार को भी प्रदेश से 1276 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि, 65 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढऩे के कारण कोरोना के सक्रिय केस में कमी आ गई है। बुधवार को 6038 मरीजों की रिकवरी के साथ अब प्रदेश में 32 हजार 650 सक्रिय केस ही बचे हैं। यह संक्रमितों की वो संख्या है, जो अभी संक्रमण का इलाज ले रही है। प्रदेश में अब सिर्फ चार जिले ही ऐसे रहे हैं, जहां से 100 या इससे अधिक संख्या में नए संक्रमित मिल रहे हैं। अन्य जिलों में यह संख्या कम होती जा रही है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को कोरोना के जयपुर में 241, अलवर में 121, श्रीगंगानगर में 101, जोधपुर में 100, हनुमानगढ़ में 85, उदयपुर में 67, बीकानेर में 55, झुंझुनूं में 51, सीकर में 39, बाड़मेर में 35, अजमेर में 34, जैसलमेर में 32, चूरू में 29, कोटा में 29, दौसा में 22, राजसमंद में 22, भरतपुर में 19, भीलवाड़ा में 17, चित्तौडग़ढ़ में 17, टोंक में 17, डूंगरपुर में 16, बांसवाड़ा में 16, नागौर में 14, बारां में 13, पाली में 13, बूंदी में 12, झालावाड़ में 11, प्रतापगढ़ में 11, जालोर में 10, करौली में 9, सिरोही में 9, सवाईमाधोपुर में 6, धौलपुर में 3 नए मरीज मिले।
जबकि, जयपुर में 7, जोधपुर में 6, उदयपुर में 5, पाली में 5, बीकानेर में 5, चित्तौडग़ढ़ में 5, अलवर में 4, राजसमंद में 3, बाड़मेर में 3, टोंक में 3, श्रीगंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 3, नागौर में 2, प्रतापगढ़ में 2 तथा कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, अजमेर, बांसवाड़ा, चूरू, दौसा, झालावाड़ और करौली से एक-एक मरीज की मौत हुई।