स्पेन में 27 दिसम्बर से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान
मैड्रिड : स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री सेल्वेडोर इला ने कहा है कि स्पेन में कोरोना टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान की शुरुआत 27 दिसम्बर से की जाएगी।
सबसे पहले फाइजर-बायोनटेक की वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा, जिसकी खेप 26 दिसम्बर को स्पेन पहुंचेगी। इला ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि अगर यूरोप ने इसमें सहयोग करने पर सहमति जताई तो टीकाकरण अभियान की शुरुआत पहले संभावित दिन से ही कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े:- जो बाइडेन को सोमवार को लगेगा कोरोना प्रतिरक्षण वैक्सीन का टीका
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि यूरोपीय प्रशासन की ओर से यह पुष्टि की जाए कि वैक्सीन की कितनी डोज स्पेन पहुंचेगी। साथ ही उन्होंने यह वादा किया कि इसे सब लोगों में बराबर से बांटा जाएगा।
उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि मई-जून तक स्पेन के 20 मिलियन नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी होगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।