राज्यराष्ट्रीय

गुजरात में कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ा जोर, इस शहर में 100 फीसदी लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका

देश समेत तमाम राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. इस बीच गुजरात में भी टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है (Corona Vaccination in Gujarat). सूरत (Vaccination in Surat) में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है. जिसमें 34.33 लाख पात्र लाभार्थी शामिल हैं.

सूरत नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि सूरत नगर निगम (SMC) ने 34.33 लाख पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाने का लक्ष्य मंगलवार को हासिल किया. निगम के उपायुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सूरत ने शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी है. हमारी जानकारी के अनुसार, सूरत 50 लाख से अधिक की आबादी वाले उन बड़े शहरों में से एक बन गया है, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल किया है.’’

48.4 फीसदी को लगाई जा चुकी है दोनों खुराक
निगम के आंकड़े के अनुसार, अबतक 48.4 फीसदी यानी 16.61 लाख पात्र लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं. नाइक ने कहा, ‘‘ हमने हेल्थ विभाग के लोगों के साथ समन्वय किया, जिन्होंने इस लक्ष्य को पूरा करने में साथ दिया. इसके साथ दूसरा तरीका आवासीय सोसायटियों तक पहुंचना और वहां टीकाकरण शिविर आयोजित करना था. जिस वजह से यह टारगेट पूरा किया गया. ’’

देश में 92 करोड़ के पार पहुंचा कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा
वहीं पूरे देश में भी वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रही है. बुधवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार पहुंच गया है. कल शाम 7 बजे तक वैक्सीन 54 लाख से ज़्यादा डोज लगाई गईं. देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच आज संक्रमण के 18,833 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,46,687 लाख हो गए हैं, जोकि पिछले 203 दिनों में सबसे कम संख्या है.

Related Articles

Back to top button