टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज देशभर में 68 लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, कुल कवरेज 82 करोड़ के पार

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. इस बीच अब तक देश में 82 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी मंगलवार को 68 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई जिसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 82 करोड़ के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक 68,26,132 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 82,57,80,128 पहुंच गया है.

देश में कोरोना की स्थिति

वहीं बात करें देश में कोरोना के आंकड़ों की तो भारत में कोरोना संक्रमण के 26,115 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,35,04,534 हो गई है. जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,385 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.09 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 34,469 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,49,574 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,09,575 है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है और 184 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.85 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत है, जो 88 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.75 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,50,35,717 हो गया है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है.

Related Articles

Back to top button