कोरोना वैक्सीन जनवरी में आने की उम्मीद, वैक्सीन वितरण व प्रबंधन की तैयारी पूरी
नई दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन जनवरी में आ सकती है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हो यह सुनिश्चित करने के बाद ही वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी। इसी काम में रेगुलेटर और वैज्ञानिक लगे हुए हैं।
तैयार हो चुकी है प्राथमिकता सूची
उन्होंने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने वैक्सीन की मंजूरी से लेकर उसके वितरण और प्राथमिकता सूची तैयार कर ली है। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों, सेना के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और 50 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को प्राथमिकता सूची में रखा गया है। प्राथमिकता के आधार पर पहले 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने का फैसला नागरिक ही लेगा। यह बिलकुल स्वैच्छिक होगा।
चार माह पहले ही दी जा रही है स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग
वैक्सीन को लेकर तैयारियों के सवाल पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन वितरण और इसके प्रबंधन के लिए राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग चार महीने पहले शुरू कर दी गई थी। अबतक 260 जिलों में 2 लाख कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े:- आठ साल की मासूम से अश्लील हरकत, कार से अगवा करने की कोशिश – Dastak Times
राज्यों से लेकर जिला स्तर तक वैक्सीन प्रबंधन और उसे लगाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसलिए वैक्सीन के आने के साथ ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पोलियो उन्मूलन के लिए तेजी से अभियान चलाया गया था उसी तरह कोरोना को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।