टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमित मामले 1 लाख के पार, अब तक हुई 3163 की मौत

नई दिल्‍ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख से ज्‍यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 4970 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान लोगों की 134 हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 1,01,139 और मरने वालों की संख्या 3163 हो गई है। भारत में सबसे ज्‍यादा मामले महाराष्‍ट्र से सामने आ रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 30 फीसद से ज्‍यादा महाराष्‍ट्र में ही हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है। महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए। इस दौरान 51 लोगों की जान गई। इधर, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

महाराष्‍ट्र के बाद तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 11,760 पहुंच गया है। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि यहां 4406 लोग ठीक भी हो चुके हैं और सिर्फ 81 लोगों की मौत हुई है।

इधर, गुजरात में हालात कुछ गंभीर हैं। यहां अब तक 11,745 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 694 लोगों की जान चली गई है। गुजरात के मुकाबले देश की राजधानी दिल्‍ली में स्थिति कुछ कंट्रोल नजर आती है। यहां अब तक 10,054 लोग संक्रमित हुए हैं और 4485 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से मरनेवालों की संख्‍या 168 है।

Related Articles

Back to top button