चीन की वुहान की लैब में ही बनाया गया कोरोना वायरस: माइक पोम्पिओ
वाशिंगटन(एजेंसी): चीन की वुहान स्थित लैब से फैले कोरोना वायरस की कहानी को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस को वुहान लैब में ही बनाए जाने का दावा किया है. उनका दावा है कि सरकार के पास इस बात का सबूत भी है. अमेरिका के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि ट्रंप सरकार के पास इतनी जानकारी है. जिससे उन्हें यह विश्वास है कि घातक कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब में ही बना है.
पोम्पिओ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी जुटाई है. मैं उसके बारे में नहीं बता सकता लेकिन हमारे पास इतनी जानकारी है कि हम अब हमें इस बात पर पूरा भरोसा है.’ पोम्पिओ ने आगे कहा कि उन्होंने इस बात के सबूत देखे हैं कि यह कोरोना वायरस ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ से निकला है. उन्होंने कहा, ‘हमें इस बात की तह तक जाना चाहिए इसीलिए हम पिछले कई महीनों से कह रहे हैं कि पश्चिमी देशों को इसकी जानकारी देनी चाहिए.’
पोम्पिओ ने फिर कहा, ‘यहां जो हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था. हमें पता है कि यह चीन के वुहान से निकला है. हमें पता है कि चीन को कम से कम दिसंबर तक इस बारे में जानकारी हो गई थी लेकिन उन्होंने तुरंत कार्रवाई नहीं की और चीन के कहने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे समय रहते वैश्विक महामारी घोषित नहीं किया.’
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमें केवल इसी जानकारी पर काम करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमें महामारी को कम करने और आगे ऐसा न हो, इस पर भी काम करना चाहिए.’
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मामले पर पोम्पिओ ने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ को दोबारा असफल होने की अनुमति देना मंजूर नहीं है.’ उन्होंने कहा कि यदि संगठन अपना काम करने में असफल रहता है तो अमेरिका उसका हिस्सा नहीं रहेगा.