उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ में अब मंदिरों के लिए जारी किया गया नया फरमान, जाने क्या है

लखनऊ। अभी तक जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थान, मनोरंजन केन्द्र ही व सर्वजनिक स्थल ही बंद करवाये थे वही अब ऐतियात की तौर पर मंदिरों को भी बंद करने का आदेश कर दिया गया है। लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते देश भर के मठ और मंदिरों को भी बंद किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ स्थित मनकामेश्वर मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार को बंद कर दिए गये। शहर के डालीगंज क्षेत्र में स्थित यह अतिप्राचीन व प्रतिष्ठित शिव मंदिर है। यहां सुबह शाम शिव भक्तों का आना जाना लगा रहता है।

मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी के अनुसार कोरोना वायरस के फैलने का खतरा निरंतरता में है। मंदिर में आने वाले भक्तों को हाथ धोने और संक्रमण से बचाव के उपाय बताये गये हैं लेकिन सभी भक्त उसका पालन करते नहीं दिख रहे है। इसके कारण 31 मार्च तक के लिए मनकामेश्वर मंदिर के पट को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि त्यौहारों की तिथियों पर भी मंदिर नहीं खुलेगा। कोरोना के बचाव के लिए मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क का वितरण किया गया है। ये कर्मचारी भी मंदिर बंद रहने तक काम पर नहीं आयेंगे। सिर्फ सफाईकर्मी आयेंगे और स्वच्छता कार्य कर के चले जायेंगे।

मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के लिए 11 बजे तक बनेंगे पर्चे

कोरोना वायरस को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने एक फैसले में ओपीडी में एक बजे तक बनने वाले पर्चे के समय को अब 11 बजे तक के लिए कर दिया है। ओपीडी के लिए पर्चे आठ बजे से 11 बजे तक ही बनेंगे। बता दें कि ओपीडी में प्रतिदिन आठ हजार से नौ हजार तक मरीज आते हैं।

अम्बेडकर पार्क समेत पांच स्मारकों को किया गया बंद

लखनऊ में आज से अम्बेडकर पार्क समेत पांच स्मारकों को आज से बंद किया गया है। शहर में जनेश्वर मिश्र पार्क, रिवर फ्रंट, किड्स जोन, ओपन जिम, इको पार्क सभी आज से बंद कर दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button